Lokayukta पुलिस ने SI को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार, मामला दर्ज

Share this

Lokayukta : छिंदवाड़ा कोतवाली में पदस्थ एक पुलिसकर्मी केस बंद करने के नाम पर 50 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था, तभी लोकायुक्त टीम ने चंदनगांव की एक दुकान से रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर को रंगे हाथों पकड़ लिया। सब इंस्पेक्टर जीतेंद्र यादव के पास से नकदी बरामद कर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

MP News : नर्सिंग घोटाले से सुप्रीम कोर्ट ने नहीं बढ़ाई कट-ऑफ तारीख

मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक आवेदक दुर्गेश सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 अगस्त की रात को पुलिस ने उठाया था। दूसरे दिन झूठे आरोप लगाकर 24 अगस्त को थाने के बाहर एक लाख की मांग की और घर पर 25,000 हजार लिया था, 25 अगस्त को मेरी जमानत हुई।

Lokayukta ने सब इंस्पेक्टर को पकड़ा?

उसके बाद सब इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव ने एक लाख रुपये घूस की मांग की थी। इस बात से परेशान होकर आवेदक जबलपुर लोकायुक्त में लिखित शिकायत की और लोकायुक्त ने मामले की जांच कर सब इंस्पेक्टर को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए दबोच लिया। उसके बाद सब इंस्पेक्टर के हाथ धुलाए गए और पानी का रंग गुलाबी हो गया।

News Desk
Author: News Desk

Leave a Comment