प्रेमी ने दिया तमंचा, पत्नी ने पति का कराया मर्डर, प्यार में पागल पत्नी लेली पति की जान

By Awanish Tiwari

Published on:

प्रेमी ने दिया तमंचा, पत्नी ने पति का कराया मर्डर, प्यार में पागल पत्नी लेली पति की जान

अलीगढ़ के बरला थाना इलाके में एक सनसनीखेज मामला संज्ञान में आया है जानकारी के मुताबिक मोहल्ला कोठी में रहने वाली बिना नाम की एक महिला ने अपने पति की हत्या करवा दी जानकारी के मुताबिक बीना की शादी 12 साल पहले हुई थी उसके तीन बच्चे भी हैं लेकिन बिना का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था जो उसके उम्र से 6 साल छोटा बताया जा रहा है

वही जानकारी के मुताबिक बिना का पति दिल्ली में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था उसी दरमियान महिला का प्रेमी उसके घर आने जाने लगा था और अपने पति को नीद की गोली देकर सुला देती थी महिला और प्रेमी के साथ घर में करती थी मुलाकात जानकारी के मुताबिक पत्नी ने पहले अपने पति का गला दबाकर मरने करने की योजना बनाई थी लेकिन पति बच्चों के पास सोने के कारण ऐसा नहीं हो पाया इसके बाद प्यार में पागल बिना ने अपने प्रेमी मनोज को बोलकर तमंचा मंगवाया पति को घर से बाहर भेज कर उसे गोली मरवा दी हत्या के बाद आरोपी मनोज खुद थाने पहुंचा और सिलेंडर कर दिया पुलिस ने बीना को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। प्यार में पागल पत्नी ने ही अपने पति की अपने प्रेमी से मिलकर हत्या करवा दी।

Leave a Comment