LPG Price: 1 मई से सस्ता हो गया एलपीजी गैस सिलेंडर, अब आम लोगों के बजट में है एलपीजी गैस

By Ramesh Kumar

Published on:

LPG Price
ADS

LPG Price: मोदी सरकार ने आम लोगों को तोहफा दिया है. आज मई महीने का पहला दिन है. हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दाम तय होते हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है। कंपनियों ने सिलेंडर पर 20 रुपये की कटौती की है. कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। IOCL की वेबसाइट के मुताबिक ये संशोधित दरें 1 मई 2024 से लागू कर दी गई हैं—LPG Price

Commercial gas cylinder prices reduced by Rs 20

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज से 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 20 रुपये कम कर दी है. दिल्ली में अब कीमत 19 रुपये घटकर 1745.50 रुपये हो गई है. कोलकाता में सिलेंडर की कीमत 20 रुपये कम हो गई. अब यहां सिलेंडर 1859 रुपये में मिलेगा. मुंबई में सिलेंडर 19 रुपये कम होकर 1698.50 रुपये में मिलेगा। चेन्नई में प्रति सिलेंडर 1911 रुपये |

Domestic cylinder prices did not change

14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह दिल्ली में ₹803, कोलकाता में ₹829, मुंबई में ₹802.50 और चेन्नई में ₹818.50 पर उपलब्ध है। दिल्ली में सामान्य ग्राहकों के लिए इसकी कीमत 803 रुपये जबकि उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए 603 रुपये रखी गई है।

These were the prices of commercial cylinders on April 1

पिछले महीने 1 अप्रैल को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 30 रुपये से ज्यादा की कटौती की थी. इस कटौती के बाद 1 अप्रैल को दिल्ली में इसकी कीमत 1764.50 रुपये थी. इससे पहले यानी मार्च में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1795 रुपये थी. 1 अप्रैल को कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर 1879 रुपये, मुंबई में 1717.50 रुपये, चेन्नई में 1930 रुपये था।

ये भी पढ़े :High Court Vacancy: हाई कोर्ट में 8वीं पास युवाओं के लिए 2329 पदों पर बंपर भर्ती, आवेदन शुरू

Leave a Comment