Mahindra की स्कॉर्पियो इन कारों पर पड़ी भारी, दे रही सीधे टक्कर

Share this

Mahindra भारतीय बाजार में अपनी दमदार कारों के लिए काफी चर्चा में रहती है। इस बीच जून 2024 में स्कॉर्पियो ने एक बार फिर टॉप पर है। इसने यह स्थान हासिल करने के लिए Tata Safari और Tata Harrier जैसी गाड़ियों को हराया है। इसकी जून 2024 में कुल 12360 यूनिट्स की बिक्री हुई।

Mahindra की स्कॉर्पियो का क्या स्पेसिफिकेशन?

इस दमदार एसयूवी में 2184 सीसी का इंजन है। यह इंजन 300 Nm के पीक टॉर्क के साथ 130 BHP की अधिकतम पावर जेनरेट करता है। इतना ही नहीं, इसमें 15 किमी तक का माइलेज मिलता है। इस कार में 460 लीटर का बूट स्पेस और 60 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक है।

माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई ख़राबी, विश्वभर में विमान-चालन सेवाएं प्रभावित

Mahindra की इस कार की एक्स-शोरूम में कीमत 13.62 लाख रुपये से शुरू होकर 17.42 लाख रुपये तक जाती है। साथ ही यह कार बाजार में एमजी हेक्टर, टाटा सफारी और टाटा हैरियर जैसी कारों से सीधी टक्कर लेती है।

News Desk
Author: News Desk

Leave a Comment