Share this
Makeup Tips: अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे पर कहीं डेट या घूमने जा रहे हैं तो तैयार होने के लिए अपने पहले से ही सोचा होगा. खासकर बात करें मेकअप की तो यह जरूर सोचा होगा। अगर आप रूटीन मेकअप करने जा रही है तो इन लेटेस्ट मेकअप ट्रेंड्स को जरूर अपनाए जिसकी मदद से आप न सिर्फ नए लुक में खूबसूरत देखेंगे बल्कि आपका पार्टनर भी देखकर खुश हो जाएंगे-
Bold red lips
Makeup Tips में न्यूड शेड लिपस्टिक का ट्रेंड काफी पॉपुलर है। लेकिन अगर आप वैलेंटाइन डे पर रेड को अपने लुक में शामिल करना चाहती हैं तो बोल्ड रेड लिप कलर चुनें। बोल्ड रेड लिप कलर एक बार फिर ट्रेंड में है। आपको इस वैलेंटाइन डे पर जरूर ट्राई करना चाहिए |
Lip Gloss and Lip Liner And shiny chicks
डार्क लिपलाइन और लाइट शेड लिपस्टिक के साथ लिप ग्लॉस फिर से ट्रेंड में हैं। अगर आपको इस तरह का लिप शेड पसंद है। इस वैलेंटाइन डे पर बेशक इसे आज़माएं। अभी तक अगर आप गालों पर मैट ब्लश का इस्तेमाल करते हैं। तो जान लीजिए ये चलन पुराना हो गया है. लेटेस्ट मेकअप ट्रेंड में शाइनी ब्लश चीक्स ट्राई करें। यह चेहरे पर खास चमक लाने में मदद करेगा।
ये भी पढ़े :Bajaj Pulsar NS 200: धूम मचाने आ गया Bajaj Pulsar NS 200 कि बाइक
1 thought on “Makeup Tips: वैलेंटाइन्स डे पर दिखना है खास, तो ऐसे करे मेकअप”