सिंगरौली: डकैती की योजना में फरार दो स्थाई वारेंटियों को मोरवा पुलिस ने किया गिरफ्तार

By Ramesh Kumar

Published on:

सिंगरौली
ADS

सिंगरौली- पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के दिशा निर्देश पर फरार स्थाई वारेंटियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत मोरवा पुलिस ने डकैती की योजना समेत अन्य गंभीर धाराओं में फरार चल रहे दो स्थाई वारेंटियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है–सिंगरौली

प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा भ्रमण के दौरान मोरवा पुलिस (Morwa Police) को सूचना लगी कि धारा 399, 400, 402 भादवि एवं 25 (बी) आर्म्स एक्ट का आरोपी हनुमान बियार पिता मैनेजर बियार उम्र 35 वर्ष निवासी मढौली जो पेशी से गैरहाजीर चल रहा था। जिसपर माननीय न्यायालय ने उसके विरुद्ध स्थाई वारंटी जारी किया था उसे झुमरिया टोला में देखा गया है। इसके बाद एसडीओपी कृष्ण कुमार पांडे के मार्गदर्शन में मोरवा निरीक्षक अशोक सिंह परिहार ने टीम गठित कर आरोपी को झुमरिया टोला से धर दबोचा।

वहीं अन्य मामले में डकैती की योजना का फरार सूरज बैगा पिता रामायण बैगा उम्र 26 वर्ष निवासी मुड़वानी डैम बैगा बस्ती को मुखबिर की सूचना के आधार पर मोरवा पुलिस ने जयंत से गिरफ्तार किया। दोनों ही आरोपी बीते कई वर्षों से न्यायालय की पेशी से गैरहाजिर चल रहे थे, जिसे गिरफ्तार कर आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़े :मलाइका अरोड़ा ब्लैक गाउन में तो साउथ क्वीन काजल अग्रवाल पीली साड़ी किलर लुक्स से फैन्स इम्प्रेस

Leave a Comment