MDMK: ईरोड से MDMK सांसद गणेशमूर्ति का आज सुबह 5:05 बजे कार्डियक अरेस्ट (Cardiac arrest) के कारण निधन हो गया | मिली जानकारी के अनुसार कथित तौर पर आत्महत्या (Suicide) का प्रयास करने के बाद 24 मार्च को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, कहा जा रहा है कि लोकसभा का टिकट न मिलने से वह नाराज चल रहे थे-MDMK
ये भी पढ़े :भारत देश में मौजूद है एक ऐसा राज्य जिसकी हैं 3 राजधानियां जानें कैसा है वह अनोखा राज्य!