MP Crime (Rewa): बेंगलुरु में किशोरी का अपहरण कर बंधक बनाकर 6 दिनों तक किया रेप

Share this

MP Crime (Rewa): मध्य प्रदेश के रीवा  (Rewa) जिले के जनेह थाना क्षेत्र से एक लड़की के अपहरण और दुष्कर्म (Rape) का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि गांव के ही रहने वाले आरोपी ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर लड़की का अपहरण (Abduction) किया, फिर उसे डरा-धमका कर ट्रेन में बिठाकर बेंगलुरु (Bengaluru) ले गया, जहां उसे एक किराए के मकान में 5 से 6 दिनों तक बंधक बनाकर रखा. तो आइये जानते है पूरी खबर (MP Crime (Rewa))-

यह भी पढ़े:MP News: मध्य प्रदेश में कई और नए सीएम राइज स्कूल खोले जाएंगे

आरोपियों के चंगुल से छूटकर लड़की किसी तरह वापस अपने घर पहुंची और घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. परिजन तुरंत बच्ची को लेकर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।

रीवा एसपी विवेक सिंह ने बताया, जनेह थाना क्षेत्र में रहने वाली 17 साल की नाबालिग 23 फरवरी को घर से निकल गई. इसके बाद वह लापता हो गई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. लेकिन एक दिन पहले पीड़िता अपने घर लौट आई, जिसे लेकर परिजन थाने पहुंचे. पुलिस ने जब उसका बयान दर्ज किया तो उसने तीन आरोपियों द्वारा अपहरण किये जाने की जानकारी दी.

आरोपी दीपक कोरी निवासी जनेह ने अपने दो अन्य साथियों दिनेश कोरी और मिथुन कोरी के साथ मिलकर उसका अपहरण कर लिया था। वह पीड़िता को ट्रेन से बेंगलुरु ले गया, जहां उसने उसे किराए के कमरे में रखा। बेंगलुरु में आरोपी उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। किसी तरह लड़की आरोपियों के चंगुल से छूटकर घर लौट आई। उसके बयान के आधार पर पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर दो आरोपियों दिनेश कुमार कोरी और दीपक कोरी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा फरार है.

Ramesh Kumar
Author: Ramesh Kumar

Leave a Comment