MP News : सागर कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया की शिवलिंग बना रहे बच्चों पर दीवार गिर गई, जिससे 9 बच्चों की मौत हो गई। बच्चों की मौत के लिए अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। घटना के बाद पूर्व मंत्री और सागर विधायक गोपाल भार्गव मौके पर पहुंचे। उन्होंने सरकारी अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की। विधायक गोपाल भार्गव ने कहा, विधानसभा क्षेत्र में यह पहली दर्दनाक घटना है।
MP News : इलाज के लिए लेकर जा रहे बच्चे की मौत
पूर्व मंत्री ने कहा कि हादसे में कुछ बच्चों की जान चली गयी। वह मृत माता-पिता की इकलौती संतान थे। उन्होंने बताया कि आठ बच्चों की मौके पर ही मौत हो गयी। एक बच्चे को इलाज के लिए दमोह ले जाया जा रहा था, जिसकी रस्ते में ही मौत हो गई।
MP News : 5श्रद्धालुओं से भरी कार बह गई, 4 सुरक्षित और 1 की तलास जारी
आपको बता दें की शाहपुरा में लोग शिवलिंग बना रहे थे। इसी दौरान दीवार गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया। जिसके मलबे में दबकर 9 मासूमों की मौत हो गई। इस हादसे पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुख व्यक्त करते हुए मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।