Share this
MP News : मुरैना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत लभनपुरा के सरपंच का जाति प्रमाण पत्र फर्जी होने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर से शिकायत की गई है। इस शिकायत के बाद एसडीएम ने जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें की बानमोर तहसील के लभनपुरा गांव के जीतेंद्र सिंह गुर्जर ने कलेक्टर को सौंपी शिकायत में कहा है कि लभनपुरा पंचायत के सरपंच हीरालाल पुत्र प्रेमचंद का अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र फर्जी है।
MP News : शासकीय स्कूल का छत भरभराकर गिरा, बैठे थे बच्चे?
सरपंच हीरालाल 45 से 50 साल से गांव के एक प्रभावशाली परिवार के यहां बंधुआ मजदूर के रूप में काम कर रहा है और पिछले चुनाव में उसने चुनाव लड़ने के लिए फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवा लिया था। इस काम में तहसील के कर्मचारी भी शामिल हैं। जाति प्रमाण पत्र के लिए 1950 से निवास का प्रमाण आवश्यक है, जो हीरालाल के पास नहीं है। बिजली कनेक्शन पर हीरालाल का नाम हीरालाल गुर्जर लिखा हुआ है।
MP News : फर्जी जाति प्रमाण पत्र से बने सरपंच की जांच
वहीं पंचायत की मतदाता सूची में मकान नंबर 6 में सरपंच का नाम पिछड़ा वर्ग में दर्ज है। इतना ही नहीं बीपीएल राशन कार्ड में हीरालाल का नाम भी गुर्जर समुदाय के लोगों के साथ दर्ज है। इस आरोप के बाद मुरैना एसडीएम भूपेन्द्र सिंह बानमोर ने तहसीलदार को पत्र लिखकर सरपंच हीरालाल के जाति प्रमाण पत्र के संबंध में रिकॉर्ड मांगा और यह भी रिपोर्ट मांगी कि क्या हीरालाल 1950 से लभनपुरा गांव में रह रहे हैं?