MP News: भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी के आरोपी बैंक मैनेजर की जेल में साइलेंट अटैक से मौत

By Ramesh Kumar

Published on:

MP News

MP News: लगातार बढ़ रहे साइलेंट अटैक में मौतों के मामलों में पूजा करते करते पूर्व बैंक मैनेजर के अचानक गिर कर मौत हो जाने के मामले में सबको अंचभित कर दिया है। घटना इन्दौर जिला जेल की है। पूर्व मैनेजर को सीबीआई कोर्ट ने भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी के सात केस में 5-5 साल जेल की सजा सुनाई थी। वे दो माह से जेल में बंद थे। MP News

ऐसे में पता चला है कि वे पूजा कर रहे थे. तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह कभी नहीं उठा। अन्य कैदियों ने उसे हिलाया और पाया कि वह गतिहीन है, इसलिए वे उसे उठाकर जेल के मेडिकल वार्ड में ले गए। यहां से उसे एमवाय अस्पताल रैफर कर दिया गया। वहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।आज सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। जेल अधिकारियों ने कहा कि बुधवार शाम जब हमला हुआ तब वे जेल में बने मंदिर में पूजा कर रहे थे। वे यहां नियमित रूप से सुबह-शाम पूजा-अर्चना करते थे। वह अधिकतर समय पूजा-पाठ में व्यस्त रहते थे। और वह तनाव दूर करने के लिए धार्मिक किताबें पढ़ते थे। जेल प्रशासन के मुताबिक, वह अपने साथी कैदियों से कहता था कि जेल की जिंदगी से बेहतर है कि अल्लाह उन्हें ले जाए।

मृतक का नाम नागेश पिता खिलराम उम्र 65 वर्ष निवासी शास्त्रीनगर है। परिवार हरियाणा के कुरूक्षेत्र में रहता है। नागेश की पोस्टिंग उज्जैन और इंदौर में थी। उनके साथ बैंक के पांच अन्य सहयोगी भी जेल में थे. नागेश का एक बेटा दिल्ली में काम करता है।

यह भी पढ़े:Sidhi Accident News: सीधी जिले में बड़ा सड़क हादसा, इस हादसे में दो युवकों की गई जान…

Leave a Comment