Share this
MP NEWS : पुलिस अधीक्षक में दिए लाइन अटैच के आदेश, शहर में हुई थी चाकूबाजों की परेड
उज्जैन। शहर में चाकूबाजी करने वाले बदमाशों की दो दिन पहले पुलिस ने ढोल ताशा के साथ परेड कराई थी। जिसमें भाजपा नेता भी शामिल था। सह आरोपी होने पर जुलूस निकाले जाने की शिकायत भाजपा नेताओं ने एसपी से की। जिस पर संज्ञान लेते हुए कोतवाली थाने के तीन पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर निकल गए। जुलूस के बाद पुलिस विभाग में तीन पुलिस कर्मियों पर हुई कार्रवाई को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया।
शुक्रवार को तीन थानों की पुलिस ने चाकूबाजी की वारदातों में शामिल दो दर्जन गुंडों का सामूहिक रूप से ढोल ताशे बजाते हुए कान पकडक़र उठक बैठक लगवाते हुए जुलूस निकाला था। जुलूस में कोतवाली पुलिस ने कुशलपुरा निवासी विकास करपरिया सहित छह आरोपितों को भी शामिल किया था। विकास भाजपा का बूथ अध्यक्ष है, पिछले वर्ष चाकूबाजी की घटना में वह सह आरोपी पर रहा था मामला कोर्ट में विचाराधीन भी है।
भाजपा बूथ अध्यक्ष का जुलूस निकालने की जानकारी बड़े नेताओं को लगी तो उन्होंने मामले से एसपी प्रदीप शर्मा को अवगत कराया और बूथ अध्यक्ष का जुलूस निकालने पर आपत्ति दर्ज कराई। वहीं भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल एसपी कार्यालय भी पहुंचा था। उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। एसपी ने कोतवाली थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक बब्लेश कुमार के साथ दो प्रधान आरक्षक तरुण पाल और आत्माराम को लाइन अटैच कर दिया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर निकल गए जुलूस के बाद पुलिस कर्मियों पर हुई कार्रवाई को लेकर पुलिस विभाग में अब चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। यही नहीं जानकारी सामने आई है कि पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच करने के बाद उक्त भाजपा नेता कोतवाली थाने भी पहुंचा था और पुलिस कर्मियों को अपना रुतबा दिखाया।
अधिकारियों के आदेश पर जुलूस
कोतवाली के पुलिसकर्मियों ने बताया कि अधिकारियों ने ही चाकूधारी बदमाशों को थाने बुलाकर डोजियर भरवाने के आदेश दिए थे, बाद में उन्होंने ढोल ताशा से जुलूस निकाल दिया। मामले में भाजपा नेताओं द्वारा विकास पर चाकू का केस नहीं होने की शिकायत की तो बिना जांच कार्रवाई कर दी। जबकि विकास और उसके तीन साथियों पर वर्ष 2023 में चाकू और लाठी से चार लोगों पर हमले का दर्ज केस कोर्ट में लंबित है। विकास पर माधव नगर थाने में भी जुआ एक्ट का केस है।mp news