MP News : मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में रेत माफियाओं ने एक नायब तहसीलदार को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की। जब नायब तहसीलदार पुलिस बल के साथ रेत माफिया के ट्रैक्टर को पकड़ने पहुंचे तो रेत माफिया ने फोन कर धमकी दी और कहा कि तुम मेरा कुछ नहीं बिगड़ सकते। भविष्य में यदि मेरा ट्रैक्टर रुका तो मैं ट्रैक्टर से कुचलकर मार डालूंगा।
MP News : महिला कांस्टेबल को कोचिंग क्लासेस का प्रचार करना पड़ा भारी
संडावता टप्पा में पदस्थ नायब तहसीलदार सारंगपुर से अपने कार्यालय जा रहे थे तभी वहां से रेत से भरा ट्रैक्टर जाते देखा और पूछा, कहां जा रहे हो? यह पूछने पर बालू माफिया ने उसे ट्रैक्टर से टक्कर मार दी। इससे तहसीलदार की गाड़ी का बायीं ओर का शीशा टूट गया। नायब तहसीलदार सुरेश सिंह ने बताया कि उन्होंने ट्रैक्टर चालक को पहचान लिया है। यह वही ट्रैक्टर चालक पवन भिलाला था, जिसको बीते 8 अगस्त को रेत से भरा हुआ पकड़ा था। ट्रैक्टर पर एक अन्य व्यक्ति नीरज भिलाला भी मौजूद था।
MP News : नायब तहसीलदार को टक्कर मरने वाले के खिलाफ मामला दर्ज
उन्होंने तत्काल लीमा चौहान पुलिस को सूचना दी और पीछा किया तो ट्रैक्टर देदला गांव के खेत में कीचड़ में फंसा मिला। देदला गांव के लोगों ने पुलिस को बताया की ट्रैक्टर इतनी तेज गति से गांव की गलियों से निकला की उनके बच्चों को भी कुचल देता। वहीं दोनों युवक ट्रैक्टर छोड़ कर भाग निकले। ट्रैक्टर को जब्त कर लीमा चौहान थाने में रखा गया है। सारंगपुर एसडीएम को घटना की जानकारी देकर रिपोर्ट भेज दी गई है। इस घटना में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।