MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) आज अपने परिवार के साथ अयोध्या (Ayodhya) जाएंगे और रामलला (Ramlala) के दर्शन करेंगे वह सुबह 11:00 बजे विशेष विमान से स्टेट हैंगर से प्रस्थान करेंगे रामलाल के दर्शन के बाद वह शाम को 4:00 बजे भोपाल लौट आएंगे, लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि मध्य प्रदेश सरकार की ओर से सीएम मोहन यादव यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार से अयोध्या में जमीन मांग रहे हैं. इसके पीछे एक बड़ी वजह है. जिसमें मध्य प्रदेश की जनता का हित छिपा है.(MP News)
यह भी पढ़े:Cardamom: एक इलायची से है ढेरो फायदे, जान कर हैरान रह जायेंगे आप
सीएम मोहन यादव ने कल कहा था कि मध्य प्रदेश सरकार की मंशा है कि अगर यूपी सरकार अयोध्या में उचित स्थान पर जमीन दे तो मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए वहां मध्य प्रदेश भवन का निर्माण कराया जा सकता है. इसके साथ ही सरयू नदी के तट पर सम्राट विक्रमादित्य के नाम पर घाट बनाने का काम भी किया जाएगा.
सीएम मोहन यादव ने कहा था कि 22 जनवरी भगवान राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का दिन नहीं बल्कि भारत की सांस्कृतिक प्रगति का दिन है. सीएम मोहन यादव पिछले दिनों लखनऊ दौरे पर थे. वहां से भोपाल लौटने के बाद उन्होंने इच्छा जताई थी कि वे अब अयोध्या जाएंगे और साथ ही अयोध्या में मध्य प्रदेश भवन के निर्माण और सम्राट विक्रमादित्य के नाम पर सरयू नदी के तट पर घाट बनाने की संभावनाएं तलाशेंगे. .