MP News : कलेक्टर साहब को अब किसी मंदिर में नजर नहीं आएगी मस्जिद

Share this

MP News : विदिशा में कई हिंदू संगठनों ने मांग की थी कि उन्हें यहां बीजा मंडल में पूजा करने की इजाजत दी जाए। हिंदू संगठन इस दावे के साथ विदिशा कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य के पास पहुंचे, लेकिन उन्होंने एएसआई अधिसूचना का हवाला देते हुए बीजा मंडल मंदिर को मस्जिद बताया, जिस पर जमकर हंगामा हुआ।

Raid News : इंजीनियर के घर पर लोकायुक्त की रेड, क्या है मामला?

हिंदू संगठनों ने जिला पदाधिकारी से नौ अगस्त को नाग पंचमी पर बीजा मंडल खोलने की मांग की और कहा की वह वहां पूजा करेंगे. तो कलेक्टर ने उस समय कहा कि एएसआई इस ढांचे का संरक्षक है, इसलिए उन्होंने मामला एएसआई को सौंप दिया। जिसने 2 अगस्त को एक जवाब में कहा कि बीजा मंडल एक मंदिर नहीं बल्कि एक मस्जिद है। मंदिर न खुलने पर हिंदू संगठनों ने जमकर नारेबाजी की और विरोध किया। वहीं विदिशा कलेक्टर को हटाने की मांग मुख्यमंत्री तक पहुंचाई गई। उसके बाद शनिवार देर रात विदिशा कलेक्टर का अचानक तबादला कर दिया गया। अब आईएएस रोशन कुमार सिंह को विदिशा का नया कलेक्टर बनाया गया है।

MP News : BJP नेता क्या तंज कसते हुए क्या कहा?

अब शिवपुरी के एक बीजेपी नेता सुरेंद्र शर्मा ने तंज कसते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि मुझे उम्मीद है विदिशा कलेक्टर को किसी भी मंदिर में मस्जिद नहीं दिखेगी। फिलहाल यह विवाद बीजा मंडल और कलेक्टर के तबादले को लेकर है।

News Desk
Author: News Desk

Leave a Comment