Share this
कांग्रेस का खेल विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप
MP news :भोपाल, मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के मीडिया सलाहकार के के मिश्रा ने खेल विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से इस संबंध में कार्रवाई की मांग की है।
श्री मिश्रा ने एक्स पोस्ट में आरोप लगाया कि वर्ष 2005-06 में राजधानी के टीटी नगर खेल स्टेडियम के बाहर समय और तापमान दिखाने वाली एक घड़ी लगाई गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि इस घड़ी के संदर्भ में कहा गया था कि ये आस्ट्रेलिया से 32 लाख रुपयों में ख़रीदी गई है, जबकि असलियत में ये भोपाल के एक कबाड़ी से खरीदी गई थी। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी फ़ाइलों में इससे जुड़ा नकली बिल लगाया गया।
श्री मिश्रा ने कहा कि अब शायद वह घड़ी उतार कर वापस ‘आस्ट्रेलिया’ भेज दी गई है।
उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को संबोधित करते हुए कहा कि वे स्वयं एक खिलाड़ी और तलवारबाज़ी की कला के मर्मज्ञ हैं। ऐसे में वे जानते है कि कोई भी खिलाड़ी या पहलवान आर्थिक संकटों के बीच कितना शारीरिक संयम, आर्थिक और अन्य कष्ट सहते हुए खेल मैदान की माटी को अपने पसीनों से सींचते हुए विभिन्न स्पर्धाओं में अपने परिवार, देश-प्रदेश को गौरव-सम्मान से नवाज़ता है। ऐसे में मुख्यमंत्री को इस विभाग में भ्रष्टाचार करने वाले लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई करनी चाहिए।