MP News (Damoh): दमोह अचानक अनियंत्रित होकर पलटी बस, 5 घायल

Share this

MP News (Damoh): MP के दमोह (Damoh) से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए. बस में करीब 40 यात्री सवार थे. फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है. यह पूरी घटना सिंग्रामपुर चौकी क्षेत्र की है.(MP News (Damoh))

यह भी पढ़े:Payal Designs: पायल की सबसे खूबसूरत डिजाईने – नई ताक़त

जानकारी के मुताबिक लोकसेवा ट्रेवल्स की बस जबलपुर से दमोह जा रही थी. इसी दौरान गुबरा अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई।इस घटना में करीब आधा दर्जन यात्री घायल हो गये हैं. समाचार लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हादसे की खबर मिलते ही तहसीलदार पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। लोगों की मदद से सभी घायलों को एम्बुलेंस से कटंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां सभी का इलाज जारी है. फिलहाल सिंग्रामपुर चौकी पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।

Ramesh Kumar
Author: Ramesh Kumar

Leave a Comment