MP NEWS : बृहस्पति कुंड में डूबे मेडिकल स्टूडेंट का दूसरे दिन मिला शव

Share this

बृहस्पति कुंड में डूबे मेडिकल स्टूडेंट का दूसरे दिन मिला शव

उत्तर प्रदेश से पिकनिक मनाने आए थे लगभग 12 मेडिकल स्टूडेंट

पन्ना जिले में पानी में डूबने की दो दिनों में तीन घटनाएं

नई ताकत न्यूज़

MP NEWS पन्ना:जिले के बृजपुर थाना अंतर्गत बृहस्पतिकुंड प्राकृतिक जलप्रपात में 16 सितंबर को पैर फिसलने से डूबे मेडिकल स्टूडेंट का दूसरे दिन 17 सितंबर 2024 को सुबह लगभग 9 बजे शव मिला है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश से लगभग 12 मेडिकल स्टूडेंटों का दल पिकनिक मनाने के लिए बृहस्पतिकुंड पहुंचा था, इसी दौरान उत्कर्ष तिवारी उम्र लगभग 20 वर्ष का पैर फिसलने से वह पानी में डूबने लगा एक अन्य युवक उत्कर्ष को बचाने के लिए पहुंचा लेकिन वह भी डूबने लगा जिससे वह अपना बचाव करते हुए वापस निकल आया लेकिन उत्कर्ष तिवारी नहीं बच सका, घटना की सूचना तत्काल स्थानीय ग्रामीणों और बृजपुर थाना पुलिस को दी गई.

कलेक्टर के निर्देश पर होमगार्ड डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट एसबी पाण्डेय के मार्गदर्शन में एवं प्लाटून कमांडर सतपाल जैन के नेतृत्व में रात में ही एसडीईआरएफ टीम बृहस्पति कुंड पहुंच गई, 17 सितंबर को सुबह रेस्क्यू शुरू हुआ लगभग 9:00 बजे पानी में डूबे उत्कर्ष तिवारी का शव मिल गया जिसे एसडीईआरएफ टीम द्वारा पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। पन्ना जिले में बीते 2 दिनों में पानी में डूबने की 3 घटनाएं सामने आई हैं जिनमें 3 के शव निकाले जा चुके हैं, केन‌ नदी के मड़ला पुल से कूदे युवक का अभी तक कुछ पता नहीं चला है। हीरों वीरों झरनों झीलों और बाघों के लिए विश्व विख्यात पन्ना जिले में हजारों लोग यहां घूमने एवं प्राकृति के नजारों का आनंद लेने और पिकनिक मनाने आते हैं, जहां लापरवाही की वजह से इस प्रकार की घटनाएं सामने आ रही हैं।

Awanish Tiwari
Author: Awanish Tiwari

Leave a Comment