MP NEWS : पति ने पत्नी की हत्या की, फिर ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

MP NEWS इंदौर:लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक युवक ने उसकी पत्नी की गला घोंट कर हत्या कर दी. घटना के बाद युवक ने भी रेल की पटरी से कटकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरु की. प्रारंभिक पूछताछ में पारिवारिक विवाद सामने आया है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.लसूड़िया थाना प्रभारी तारेश कुमार सोनी ने बताया कि सोमवार को दोपहर पुलिस को सूचना मिली थी कि फिनिक्स टाउनशिप एक महिला की हत्या कर दी गई है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज, पूछताछ की तो पता चला कि मृतका का नाम मणि पति लक्ष्मण है. पति-पत्नी में कई दिनों से विवाद चल रहा था.

 

जांच में यह भी पता चला है कि लक्ष्मण पिता रमेश कुलकर्णी मूलरुप से देवास जिले के कांटाफोड़ क्षेत्र का रहने वाला था. कुछ दिनों पहले ही वह पत्नी मणि और दो बच्चों के साथ यहां रहने आया था. घटना के समय उसके बच्चे बाहर खेल रहे थे. बच्चों ने ही घर पहुंच कर आसपास रहने वालों को उनकी मां की हत्या की जानकारी दी थी, इसके बाद पड़ोसियों ने पूरा घटना क्रम पुलिस को बताया. इस पर पुलिस ने तुरंत आसपास आरोपी की तलाश की तो पता चला कि कुछ दूरी पर स्थित रेलवे पटरी पर उसने जाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस दोनों ही मामलों में जांच कर रही है

Leave a Comment