mp news in hindi : खड़ी स्कूल बस को पीछे से चार्टर्ड बस ने ठोका एक छात्रा सहित चार घायल

By Ramesh Kumar

Updated on:

mp news in hindi
Click Now

mp news in hindi: स्कूल के लिए छात्र छात्राओं को लेने निकली सत्य साई विद्या विहार की खड़ी स्कूल बस को Chartered bus ने टक्कर मारते हुए पीछे से जबरदस्त तरीके से ठोक दिया जिसके चलते स्कूल बस आगे खड़े एक ट्रक में जा घुसी। स्कूल बस को पीछे से टक्कर मार दी-mp news in hindi

घटना सुबह करीब 7 बजे राजीव गांधी चौराहे के पास की है जहां स्कूल के लिए बच्चों को लेने आई सत्य साईं विद्या विहार स्कूल की बस जैसे माँ विहार कॉलोनी के गेट पर रूकी पीछे से आई चार्टर्ड बस ने उसे पीछे से जबरदस्त रूप से ठोक दिया टक्कर इतनी जोरदार थी की खड़ी स्कूल बस उछलकर आगे खड़े एक ट्रक में जा घुसी गनीमत रही कि बस मैं ज्यादा बच्चे नहीं सवार थे वह तीन भयंकर हादसा हो सकता था। हादसे में बस ड्राइवर, कंडक्टर, महिला केयर टेकर और एक छात्रा सहित चार लोग घायल हो गए हैं जिन्हें तुरंत चोइथराम हास्पिटल में भर्ती कराया गया है।

चार्टर्ड बस (Chartered bus) की सभी सवारियां सुरक्षित हैं चार्टर्ड बस इंदौर से रतलाम जा रही थी। चार्टर्ड बस ड्राइवर पंकज गिरी के अनुसार राजीव गांधी चौराहे पर टर्निंग के दौरान सामने बस के सामने अचानक एक अचानक मोटर साइकल सवार आ गया उसे बचाने के प्रयास में लेफ्ट टर्न पर खड़ी स्कूल बस से हमारी बस टकरा गई। खड़ी स्कूल बस को पीछे से चार्टर्ड बस ने ठोक दिया, एक छात्रा सहित चार घायल…

https://naitaaqat.in/madhya-pradesh/news/bhopal-news-double-engine-government-is-working-double-fast-in-madhya-pradesh-prime-minister-modi/11/02/2024/169657.html

Leave a Comment