MP News (Indore): इंदौर के सांसद शंकर लालवानी का कटा टिकट

By Ramesh Kumar

Published on:

MP News (Indore)
ADS

MP News (Indore): कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) का इंदौर सांसद शंकर लालवानी (Shankar Lalwani) को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि उड़ती उड़ती खबर मिली है कि शंकर लालवानी का टिकट कट गया है क्योंकि किसी महिला को टिकट देना है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि महिलाओं को चुनाव लड़वाना है और सेफ सीट से लड़वाना है.(MP News (Indore))

यह भी पढ़े:MP News (Bhopal): मोहन यादव ने LED प्रचार रथ को हरी झंडी दिखा किया रवाना

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का एक और बड़ा बयान सामने आया है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर सांसद शंकर लालवानी का टिकट इसलिए कट गया क्योंकि टिकट किसी महिला को टिकट देना है और महिला को टिकट देकर किसी सेफ सीट से लड़वाना है। प्रधानमंत्री जी ने कहा है यह शब्द कहते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने मंच पर जमकर हंसी ठिठोली की।

महिलाओं से पूछा- कौन सांसद का चुनाव लड़ना चाहेगा

कैलाश विजयवर्गीय ने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं से पूछा कि कौन सांसद का चुनाव लड़ना चाहेगा तो कई महिलाओं ने अपने हाथ ऊंचे कर दिए और इसी दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कहा अगर महिलाएं चुनाव लड़ेगी तो हम कहां जाएंगे। इंदौर आइडिया के अध्यक्ष रहे जयपाल सिंह चावड़ा का नाम लेते हुए कहा कि चावड़ा जी आपने भी आइडिया छोड़ दिया है.

Leave a Comment