MP News : लाड़ली बहनों को सिर्फ 450 रुपये में LPG सिलेंडर

Share this

MP News : सीएम डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहनों के लिए एक बड़ी घोषणा की है। अब उन्हें सिर्फ 450 रुपये में LPG सिलेंडर मिलेगा। यह फैसला मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक में लिया गया। वहीं उन्होंने लाड़ली बहनों को हर महीने कितने पैसे मिलेंगे, इसका भी ऐलान किया गया है। लाड़ली बहनों को प्रति माह मिलने वाली 1250 रुपये की राशि मिलती रहेगी। उन्हें रक्षाबंधन के त्यौहार पर 250 रुपये अतिरिक्त देने के फैसले को भी मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक में मंजूरी दे दी गई है।

Madhya Pradesh के इस IAS एकेडमी पर प्रशासन ने जड़ा ताला

मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि लाड़ली बहना योजना की महिला लाभार्थियों को अब 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर मिलेगा। वैसे तो गैस सिलेंडर की कीमत 848 रुपये है, जिसमें बहनों को 450 रुपये चुकाने होते हैं। बाकी 398 रुपये का भुगतान सरकार करेगी। इसके लिए 160 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

MP News : आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का होगा प्रधानमंत्री बिमा

सरकार आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत बीमा उपलब्ध कराएगी, जिसका प्रीमियम सरकार भरेगी। 2 लाख रुपये के बीमा में से दुर्घटना की स्थिति में आपको 1 लाख रुपये मिलेंगे। इस फैसले से 57 हजार से ज्यादा आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को फायदा होगा।

News Desk
Author: News Desk

Leave a Comment