MP News (Mandsaur): बच्चों सहित पिता ने की आत्महत्या,पत्नी के अवैध संबंध से थे परेशान

By Ramesh Kumar

Published on:

MP News (Mandsaur)
ADS

MP News (Mandsaur): आए दिन आत्महत्या के की घटना सामने आती रहती है ऐसी एक घटना मध्यप्रदेश के ‘मंदसौर‘ से सामने आई है जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे. जहां पिता ने अपने दो बच्चों के साथ फांसी लगाकर ‘आत्महत्या’ (suicide) कर ली मौके पर सुसाइड नोट भी मिला जिसमें पत्नी का किसी दूसरे युवक के साथ संबंध का जिक्र था.(MP News (Mandsaur))

यह भी पढ़े:‘रिश्वत लेने वाले MP-MLA को कोई छूट नहीं’, सुप्रीम कोर्ट का कानूनी छूट देने से इनकार

सोमवार शमगढ़ थाना क्षेत्र के रुणडी गांव में पेड़ से तीन लोगों का शव लटका हुआ मिला, पिता ने अपने दो बच्चों के साथ एक बेटा और एक बेटी तीनों ने मिलकर फांसी लगा ले इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Leave a Comment