MP NEWS : मोहन सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले लिए कई अहम फैसले, देखें विस्तार से 

Share this

MP NEWS : रामलला के दर्शन के लिए मध्य प्रदेश कैबिनेट (Madhya Pradesh Cabinet) की टीम सोमवार को अयोध्या रवाना हो गई. इससे पहले मंत्रालय में हुई मोहन कैबिनेट की अहम बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगी. ये फैसले आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर भी अहम माने जा रहे हैं.MP NEWS

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार को मंत्रालय में मीडिया को कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी। विजयवर्गीय ने कहा कि सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में सभी मंत्री, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डाॅ. धन्यवाद ज्ञापन मोहन यादव ने किया.MP NEWS

ये भी पढ़े :राजनीति: नई दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने की मीनाक्षी लेखी से मुलाकात

विजयवर्गीय ने आगे कहा कि भारत सरकार ने स्मार्ट सिटी 2.0 योजना शुरू की है. योजना के तहत 100 स्मार्ट शहरों में से 18 शहरों का चयन किया जाएगा, इन शहरों को 135 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी. जिसमें 50 फीसदी राज्य सरकार भी शामिल होगी. इस योजना को आज कैबिनेट बैठक में मंजूरी भी दे दी गई है.MP NEWS

विजयवर्गीय ने कहा कि सिंचाई एवं पीडब्ल्यूडी विभाग से संबंधित परियोजनाओं को समय-सीमा में पूरा करने के लिए आवश्यक बजट उपलब्ध कराया जा रहा है. प्रदेश की 10 से ज्यादा सिंचाई परियोजनाओं को समय सीमा में पूरा करने के लिए कैबिनेट बैठक में परियोजनाओं के बजट में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी गई है.
सरकार अयोध्या में धर्मशाला बनाएगी

कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या धाम के दौरे के बाद राज्य के विकास और धार्मिक पर्यटन से जुड़े कई फैसले लागू किये जायेंगे. हमारी सरकार अयोध्या धाम में मध्य प्रदेश के तीर्थयात्रियों के लिए धर्मशाला बनाने और हमारे प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर अन्य राज्यों की सरकार को धर्मशालाएं उपलब्ध कराने का प्रयास करेगी. सीएम ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए खास है. यह हमारा सौभाग्य है कि 500 ​​वर्षों की प्रतीक्षा के बाद भगवान श्री राम का जीवन साकार हुआ और आज हमें अयोध्या धाम आने और भव्य मंदिर में भगवान श्री रामलला के दर्शन करने का अवसर मिल रहा है।

ये भी पढ़े : Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी ! JP नड्डा ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा

Awanish Tiwari
Author: Awanish Tiwari

Leave a Comment