MP NEWS :तीन माह के मासूम का हत्यारा गिरफ्तार
सतना, मध्यप्रदेश के सतना रेल्वे स्टेशन परिसर से चार दिन पहले अगवा तीन माह के मासूम बच्चे की निर्ममता पूर्वक हत्या करने के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
राजकीय रेल पुलिस सूत्रों ने बताया कि सात नवंबर की रात स्टेशन परिसर में हनुमान मंदिर के निकट सो रहे नित्यानंद पांडे के तीन माह के पुत्र शिवा को अगवा कर मौत के घाट उतार देने के मामले मे कल राजकीय रेल पुलिस ने वीरेंद्र चौधरी नाम के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया गया कि कुछ समय पूर्व आरोपी वीरेंद्र का नित्यानंद पांडे से विवाद हुआ था, जिसके चलते आरोपी ने नित्यानंद पांडे के तीन माह के पुत्र को अगवा कर पत्थर पर पटक पटक कर हत्या कर दी।