MP News : सागर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने एक ट्रक से करीब 170 किलोग्राम गांजा बरामद किया और एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह खेप मछलियों को खिलाने के लिए अनाज के पीछे छिपाकर अयोध्या ले जाई जा रही थी। एनसीबी की इंदौर इकाई के क्षेत्रीय निदेशक रितेश रंजन ने मिडिया को बताया कि जब्त की गई गांजा की खेप महाराष्ट्र के देवगांव से उत्तर प्रदेश के अयोध्या भेजी जा रही थी और मादक पदार्थ की काला बाजारी कीमत करीब 51 लाख रुपये आंकी गई है।
MP News : एनसीबी टीम ने जब्त की 170 किलोग्राम गांजा
उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर एनसीबी की टीम ने गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात सागर के तीतरपानी टोल प्लाजा पर ट्रक को रोका और वाहन की तलाशी ली तो उसमें मछली के दाने के पीछे छिपाकर रखा गया करीब 170 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। उस ट्रक को जब्त कर लिया गया है और गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
MP में कबाड़ी के पास बोर भर मिले बम के खोल, जांच में जुटी पुलिस