Share this
MP News : खरगोन में एक अजीब घटना सामने आई है। एक सेवानिवृत्त प्रिंसिपल को उनके जन्मदिन पर दी गई चॉकलेट में चार नकली दांत निकले। उन्होंने खाद्य एवं औषधि प्रशासन से शिकायत की और विभाग ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। सेवानिवृत्त प्रिंसिपल माया देवी गुप्ता एक समाज सेवी संस्था से जुड़ी हैं।
MP News : महिला प्रिंसिपल को मिले चार नकली दांत
उनका हाल ही में धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया। जहां उन्हें उपहार मिला था उसे उन्होंने रख लिया। उसके कुछ दिन बाद जब उन्होंने चॉकलेट खाई तो खड़खड़ाहट की आवाज आई। तो दांतों से चॉकलेट बाहर निकाली तो उसके अंदर चार नकली दांत मिले। जिससे वह डर गयी हैं। उन्होंने इसकी शिकायत खाद्य एवं औषधि प्रशासन से की।
Agrdoot Portal को सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया लॉन्च, कैसे करेगा काम?
खाद्य अधिकारी एच एल अवास्या ने स्थानीय रिटेलर धनलक्ष्मी ट्रेडर्स से चॉकलेट के सैंपल लिए और उसे जांच के लिए भोपाल प्रयोगशाला भेजा दिया। अधिकारियों का कहना है कि चॉकलेट में किसी भी तरह की अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।