MP News: रीवा की महिला को अपर कलेक्टर रैंक के अधिकारी को ब्लैकमेल करना पड़ा महंगा, गिरफ्तार, कई बड़े खुलासे

Share this

MP Crime News: मध्य प्रदेश के रीवा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. रीवा की एक महिला पर एक अधिकारी को ब्लैकमेल करने का आरोप है. दुष्कर्म का झूठा आरोप पाए जाने पर हबीबगंज पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। खुद को स्वतंत्र पत्रकार बताने वाली महिला ने उगाही के लिए एक कैबिनेट मंत्री के ओएसडी समेत कई लोगों को निशाना बनाया.MP News

भोपाल: एमपी से महिला से धोखाधड़ी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. हबीबगंज पुलिस ने शुक्रवार को अपर कलेक्टर रैंक के अधिकारी की शिकायत पर रीवा की एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिकारी पहले कैबिनेट मंत्री के विशेष कर्तव्य अधिकारी (ओएसडी) के रूप में तैनात थे। महिला पर रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने और 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप है.MP News

ये भी पढ़ेलुटेरी दुल्हन : दुल्हन ने दूल्हे और उसके भाई को बेहोशी की दवा दे दी और पैसे और मोबाइल फोन लेकर फरार हो गई

 

ये भी पढ़े : bollywood hindi news : थप्पड़ कांड पर ऋतिक रोशन आए कंगना रनौत के समर्थन में कही ये बात

महिला ने हबीबगंज पुलिस में शिकायतकर्ता अधिकारी समेत दो लोगों के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी, जो जांच में झूठी पाई गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिला ने रीवा में कई लोगों के खिलाफ रंगदारी मांगने की इसी तरह की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने 32 लोगों के खिलाफ व्यक्तिगत शिकायतें भी दर्ज कराई हैं. इनमें से कई शिकायतें अदालत में झूठी पाई गईं और खारिज कर दी गईं। महिला के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं.

Awanish Tiwari
Author: Awanish Tiwari

Leave a Comment