Share this
MP News : केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मध्य प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह की मौजूदगी में मंगलवार को उज्जैन महाकाल मंदिर रोपवे परियोजना को मंजूरी दे दी। गडकरी ने राज्य में 100 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं की भी समीक्षा की और इसके अलावा सागर में रोपवे के निर्माण को भी मंजूरी दी।
बाबा महाकाल के भक्तों को मिल रही अनुपम सौगात के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी एवं माननीय केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री @nitin_gadkari जी का बहुत-बहुत आभार।@MPRakeshSingh#DrMohanYadav #CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/1U5o7S6uo5
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 17, 2024
सीएम ने मंत्री गडकरी का व्यक्त किया आभार
सीएम मोहन यादव ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के मध्य प्रदेश में सड़क विस्तार के सहमति पर प्रसन्नता व्यक्त की गडकरी को धन्यवाद दिया। उन्होंने यह भी कहा की इस सहमती से मध्य प्रदेश को सड़क परिवहन के क्षेत्र में लाभ होगा।
UP News : अब श्रद्धालु सरयू नदी से सीधे रामलला की करेंगे दर्शन
मध्य प्रदेश के उज्जैन और सागर में रोपवे के निर्माण के लिए नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट कंपनी और मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं। पर्वतमाला परियोजना के तहत उज्जैन और सागर शहरों में रोपवे के निर्माण के लिए एक ऐतिहासिक समझौता किया गया है।