MP NEWS ; एंबुलेंस और दो बाइक सवारों की टक्कर में तीन व्यक्तियों की मृत्यु एवं दो घायल हुए
MP NEWS : आज छिंदवाड़ा रोड बम्होड़ी के पास एंबुलेंस और दो बाइक सवारों की टक्कर में तीन व्यक्तियों की मृत्यु एवं दो घायल हुए हैं.और मृतकों एवं घायलों है और तीन लोगों कि मौत हो गई जिसमें गजेंद्र पिता शिवदयाल बघेल उम्र 25 साल निवासी जमुनिया थाना लखनवाड़ा(मृत) बबलू पिता शिवदयाल बघेल निवासी जमुनिया थाना लखनवाड़ा (मृत) निहाल पिता दीनदयाल यादव उम्र 21 साल निवासी सुरेखा केवलारी (मृत) एवं अन्य घायलों का उपचार जारी है