MP NEWS : आज फिर किसान को मिला 25 लाख का हीरा, चार साझेदारों के बीच पांच साल में मिला सोलहवां हीरा

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

MP NEWS  : रत्नगर्भा नगरी पन्ना लगातार हीरे उगल रहा है, रंक को राजा बनने में देर नहीं लगती, आज फिर किसान को अपने खेत की निजी हीरा खदान में 7 कैरेट 44 सेंट का लगभग 25 लाख रुपए कीमत का हीरा जरुआपुर निवासी दिलीप मिस्त्री को मिला। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जनवरी 2024 में दिलीप मिस्त्री के नाम से ग्राम जरुआपुर में उनकी निजी जमीन पर हीरे की खदान स्वीकृत हुई थी, दिलीप मिस्त्री अपने तीन पार्टनर प्रकाश मजूमदार, संटू यादव और भरत मजूमदार के साथ रात करीब 11 बजे खदान चला रहे थे.

सुबह होते ही उक्त हीरा मिल गया जिसे वह अपने साथियों के साथ लेकर हीरे की तलाश में निकला कार्यालय में जमा कर दिया गया है। दिलीप मिस्त्री ने बताया कि वह 2019 से अपने उपरोक्त साझेदारों के साथ हीरे की खदान चला रहे हैं। उन्हें अब तक 15 हीरे मिले हैं, सबसे बड़ा हीरा 16 कैरेट 80 सेंट का पहले से ही कार्यालय में जमा है जिसे आज जमा कर दिया गया है। हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि 4 दिसंबर से शुरू होने वाली हीरे की नीलामी में हीरा भी रखा जाएगा.

Leave a Comment