MP NEWS : पंचायत भवन में उल्टा राष्ट्रीय ध्वज फहराने का वीडियो आज शुक्रवार को सामने आया

By Awanish Tiwari

Published on:

ADS

MP NEWS : पंचायत भवन में उल्टा राष्ट्रीय ध्वज फहराने का वीडियो आज शुक्रवार को सामने आया है। मक्सी से 5 किमी दूर शाजापुर जिले के अंतर्गत आने वाली झोंकर ग्राम पंचायत में 78 वे स्वतंत्रता दिवस पर पंचायत भवन में उल्टा राष्ट्रीय ध्वज फहराने का वीडियो आज शुक्रवार को सामने आया है। बुधवार 15 अगस्त की सुबह ग्राम पंचायत में झंडा वंदन के लिए एकत्रित हुए ग्राम पंचायत की सरपंच पारी बाई सचिव जितेंद्र सक्सेनाऔर सहायक सचिव संजय बागवान ने पंचायत भवन में उल्टा तिरंगा फहरा दिया।

 

बड़ी बात यह हे की इतनी बड़ी भूल पर ना सरपंच का ध्यान गया ना सचिव का ना वहां मौजूद जनप्रतिनिधियों का। मामले को लेकर झोंकर ग्राम पंचायत के सचिव जितेंद्र सक्सेना से फोन पर चर्चा करने की कोशिश को लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। वही इस मामले में डिप्टी कलेक्टर और जनपद पंचायत के प्रभारी सीईओ राजकुमार हलदर बताया कि पंचायत में उल्टा राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अभी जानकारी लगी है,मैं तुरंत इस मामले में पता करता हूं। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment