MP NEWS ; यादव ने गृह और महिला एवं बाल विकास विभाग के दो नये पोर्टल लॉन्च किये

Share this

MP NEWS  : भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज कैबिनेट बैठक से पहले राजधानी में सरकारी आवासों के आवंटन से संबंधित एक नया पोर्टल लॉन्च किया. मुख्यमंत्री ने इस पहल के लिए गृह विभाग को बधाई दी.

अब तक ऐसा कोई पोर्टल नहीं बनाया गया था. भोपाल में शासकीय आवास आवंटन नियम 2000 के प्रावधानों के अनुसार संपूर्ण आवास आवंटन प्रक्रिया अब पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। आवंटी अर्थात सरकारी सेवक को पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवास आवंटन की सूचना वास्तविक समय के आधार पर गृह विभाग की ओर से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस गेटवे एमहोम के माध्यम से भेजी जाएगी। शासकीय सेवक के हित में प्राथमिकता क्रम में आवास आवंटन का कार्य पोर्टल के माध्यम से जनरेट किया जायेगा। इससे मानवीय हस्तक्षेप और पूर्वाग्रह के मामले शून्य हो जायेंगे।

मुख्यमंत्री ने न्यू मार्केट के पास साउथ टीटी नगर में बहुमंजिला आवासीय मकान भी आवंटित किये। इन नवनिर्मित आवास इकाइयों में कुल 1210 ‘जी’ और ‘एच’ श्रेणी के आवास शामिल हैं। पोर्टल के माध्यम से सरकारी आवास पर कब्जा प्राप्त करने की सूचना दी जा सकेगी।

डॉ. यादव ने प्रदेश में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की ऑनलाइन भर्ती के लिए विकसित प्रणाली की जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पारदर्शी प्रक्रिया से निश्चित रूप से त्वरित एवं आसान तरीके से भर्ती प्रक्रिया में मदद मिलेगी। इससे भर्ती प्रक्रिया से संबंधित मिलने वाली शिकायतों की संख्या में भी कमी आएगी। नई व्यवस्था में आवेदक एमपी ऑनलाइन कियोस्क से अथवा स्वयं के मोबाइल पर आवेदन पत्र डाउनलोड कर आवेदन के साथ समस्त दस्तावेज अपलोड कर आवेदन कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन मॉड्यूल की कार्यप्रणाली को उपयोगी बताया और महिला एवं बाल विकास विभाग को इसके शुभारंभ के लिए बधाई दी। भारत सरकार ने प्रधानमंत्री जनजातीय न्याय मिशन (पीएम जनमन) के तहत विशेष पिछड़ी जनजातियों वाले 20 जिलों में 549 नए आंगनवाड़ी केंद्रों को मंजूरी दी है। आंगनवाड़ी केंद्रों में मौजूदा 5201 पदों पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की भर्ती की जानी है। इसके अलावा, कुल 17,871 पदों को भरने के लिए अन्य नव निर्मित 12,670 पद जोड़े जाएंगे। इस प्रकार ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया से बड़ी संख्या में बहनों को रोजगार मिलेगा। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 13,000 रुपये प्रति माह और आंगनवाड़ी सहायकों को 6,500 रुपये प्रति माह मिलेंगे।

Awanish Tiwari
Author: Awanish Tiwari

Leave a Comment