Share this
MP News(Indore): एमपी के इंदौर में मेट्रो प्रोजेक्ट (Metro Project) का काम तेजी से आगे बढ़ता नजर आ रहा है. पिछले दिनों अंडरपास के टेंडर निरस्त (Canceled) कर दिए गए थे। लेकिन अब टेंडर जारी करने की प्रक्रिया दोबारा शुरू कर दी गई है. फीडिंग एजेंसी एशियन डेवलपमेंट बैंक (Feeding Agency Asian Development Bank) ने कुछ कमियां बताई हैं. टेंडर में जो कमियां थीं, उन्हें पूरा कर Tender जारी किए जा सकेंगे। इस प्रक्रिया में कुछ समय लग सकता है.(MP News(Indore))
यह भी पढ़े:singrauli news : शासकीय शिक्षिका के साथ अधेड़ ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
अधिकारी (Officer) का अनुमान है कि अक्टूबर से नवंबर तक काम शुरू हो जायेगा. पिछले दिनों मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Metro Rail Corporation) ने भूमिगत मेट्रो बनाने के लिए टेंडर जारी किए थे। हाई कोर्ट से एयरपोर्ट तक 8 किलोमीटर लंबे हिस्से में अंडरग्राउंड मेट्रो बनाने में 2550 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इसमें 7 अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। जिसमें आंतरिक कार्य भी शामिल है। यह स्टेशन राजवाड़ा, छोटा गणपति, बड़ा गणपति रामचन्द्र नगर, कॉलोनी नगर और एयरपोर्ट तक बनाया जाएगा।
यह भी पढ़े:SINGRAULI NEWS : शराब पीकर ट्रेलर चलाना पड़ा महंगा, वाहन हुआ जप्त