MP News(Indore): ब्लैकमेलिंग से परेशान युवती ने कराया युवक का मर्डर

By Ramesh Kumar

Published on:

MP News(Indore)

MP News (Indore): मध्य प्रदेश के इंदौर से हर दिन कोई ना कोई क्राइम की खबरें सामने आ रही हैं, एक ऐसे ही क्राइम है, इंदौर (Indore) की जहां उत्तर प्रदेश (UP) से एक लड़की से मिलने आए एक लड़के की धाराधार हथियार (edged weapon) से हमला करके हत्या कर दी गई और शव (dead body) को फेंक दिया गया पुलिस (Police) ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़े:MP News (Indore): इंदौर में मॉर्निंग वॉक पर गई युवती के साथ छेड़छाड़

डीसीपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि बीती रात 10 बजे सूचना मिली कि बाबा गार्डन के पीछे पेपर फैक्ट्री के पास झाड़ियों में एक युवक का शव पड़ा है. सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के पास एक बैग और मोबाइल मिला, जो फ्लाइट मोड पर था। जांच के दौरान उसके पास से मिले दस्तावेजों के आधार पर उसकी पहचान उत्तर प्रदेश निवासी तौसीफ अहमद के रूप में हुई।

सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर कुछ युवक नजर आए। जिसमें से अंश नामक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पता चला कि उसकी एक लड़की से दोस्ती है. लड़की ने बताया था कि उसकी मुलाकात तौसीफ से सोशल मीडिया के जरिए हुई थी और वह उसे लगातार परेशान कर रहा था. इसके बाद तौसीफ को मिलने के लिए इंदौर बुलाया गया और फिर तीन नाबालिग साथियों के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया गया. पुलिस ने उन्हें भी हिरासत में ले लिया है.

इस मामले में पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया है, लेकिन जिस लड़की की कहानी सामने आ रही है, वह अभी भी फरार है. पुलिस ने लखनऊ में मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है और पोस्टमार्टम कराकर शव को सुरक्षित रखवा दिया है।

Leave a Comment