MP SIDHI NEWS : नाबालिग अपहृता को पिपराव पुलिस ने इन्दौर से एवं चौकी बम्हनी पुलिस ने 5 गुमशुदाओं को किया दस्तयाब

By Awanish Tiwari

Published on:

Click Now

MP SIDHI NEWS । सीधी पुलिस का गुम एवं अपहृत बालक बालिकाओं का दस्तयाबी अभियान लगातार जारी है।अभियान के तहत एक नाबालिग अपहृता को पिपराव पुलिस ने इन्दौर से एवं चौकी बम्हनी पुलिस ने 5 अलग-अलग गुमशुदाओं को दस्तयाब किया।मध्य प्रदेश शासन व पुलिस मुख्यालय द्वारा महिलाओ व बच्चों के विरुद्ध होने वाली घटनाओ में शीघ्र एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये है, जिसको दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा द्वारा जिले भर में अपहृत बालक- बालिकाओं को दस्तयाब करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी तरताम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी चुरहट निरीक्षक पुष्पेन्द्र मिश्रा एवं थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरीक्षक सुधांशु तिवारी के नेतृत्व में टीम द्वारा दो अलग -अलग अपहृताओ को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस के अनुसार दिनांक 24 अगस्त 2024 को फरियादी चौकी पिपरांव थाना रामपुर नैकिन उपस्थित आकर इस आशय कि रिपोर्ट लेख कराया कि मेरी 16 वर्ष क़ी नाबालिक लड़की दिनांक 23 अगस्त 2024 समय लगभग 10 बजे से घर से भरतपुर जाने के लिये निकली एवं शाम तक वापस नही आई।

 

आस पडा़ेस नाते रिस्तेदारी सब जगह पता किया पर कही नही मिली मुझे शंका है कि कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर मेरी नाबालिग लडकी को भगा ले गया है। फरियादी कि रिपोर्ट पर चौकी पिपरांव थाना रामपुर नैकिन मे धारा 137(2) भारतीय साक्ष्य अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान अपहृता की पता तलाश की गई जिसकी उपस्थिती इन्दौर में होने पर चौकी प्रभारी पिपराव द्वारा स्वयं जाकर अपहृत को दस्तयाब किया जाकर वैधानिक कार्यवाही उपरांत परिजनों के सुपुर्द किया गया।उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे चौकी प्रभारी पिपरांव उनि दिव्यप्रकाश त्रिपाठी एवं टीम का अहम योगदान रहा। वहीं चौकी बम्हनी थाना चुरहट के गुम इन्सान क्रमांक 68/24 का फरियादी चौकी उपस्थित आकर इस आशय रिपोर्ट किया कि दिनांक 10 अगस्त 24 को मेरा लड़का बिना बताये कही चला गया है जिसकी पता तलाश आस पडोस नाते रिस्तेदारी हर जगह किया पर कही नही मिला। फरियादी की रिपोर्ट पर चौकी बम्हनी थाना चुरहट में गुम इन्सान कायम कर जांच पता तलाश में लिया गया दौरान जांच पता तलाश कर गुमसुदा को दस्तयाव कर उसके परिजनो को सुपुर्दगी में दिया गया है।चौकी बम्हनी थाना चुरहट के गुम इन्सान क्रमांक 20/24 का फरियादी चौकी उपस्थित आकर इस आशय रिपोर्ट किया कि दिनांक 25 मार्च 24 को मेरी पत्नी बिना बताये कही चली गयी है जिसकी पता तलाश आस पडोस नाते रिस्तेदारी हर जगह किया पर कही नही मिली। फरियादी की रिपोर्ट पर चौकी बम्हनी थाना चुरहट में गुम इन्सान कायम कर जांच पता तलाश में लिया गया। दौरान जांच पता तलाश कर गुमसुदा को दस्तयाव कर उसके परिजनो को सुपुर्दगी में दिया गया है।

चौकी बम्हनी थाना चुरहट के गुम इन्सान क्रमांक 65/24 का फरियादी चौकी उपस्थित आकर इस आशय रिपोर्ट किया कि दिनांक 12 जुलाई 24 को मेरी पत्नी बिना बताये कही चली गयी है जिसकी पता तलाश आस पडोस नाते रिस्तेदारी हर जगह किया पर कही नही मिली। फरियादी की रिपोर्ट पर चौकी बम्हनी थाना चुरहट में गुम इन्सान कायम कर जांच पता तलाश में लिया गया दौरान जांच पता तलाश कर गुमसुदा को दस्तयाव कर उसके परिजनो को सुपुर्दगी में दिया गया है।

दो लापता लड़के हुए दस्तयाब

चौकी बम्हनी थाना चुरहट के गुम इन्सान क्रमांक 83/24 का फरियादी चौकी उपस्थित आकर इस आशय रिपोर्ट किया कि दिनांक 13 सितंबर 24 को मेरा लड़का बिना बताये कही चली गया है जिसकी पता तलाश आस पडोस नाते रिस्तेदारी हर जगह किया पर कही नही मिला। फरियादी की रिपोर्ट पर चौकी बम्हनी थाना चुरहट में गुम इन्सान कायम कर जांच पता तलाश में लिया गया। दौरान जांच पता तलाश कर गुमसुदा को दस्तयाव कर उसके परिजनो को सुपुर्दगी में दिया गया है। वहीं चौकी बम्हनी थाना चुरहट के गुम इन्सान क्रमांक 14/24 का फरियादी चौकी उपस्थित आकर इस आशय रिपोर्ट किया कि दिनांक 21 अगस्त 24 को मेरा लड़का बिना बताये कही चली गया है जिसकी पता तलाश आस पडोस नाते रिस्तेदारी हर जगह किया पर कही नही मिला। फरियादी की रिपोर्ट पर चौकी बम्हनी थाना चुरहट में गुम इन्सान कायम कर जांच पता तलाश में लिया गया दौरान जांच पता तलाश कर गुमसुदा को दस्तयाव कर उसके परिजनो को सुपुर्दगी में दिया गया है।उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे चौकी प्रभारी बम्हनी सउनि नीरज साकेत, राजेंद्र सिंह, प्रआर सूर्यभान सिंह ,संजय अहिरवार, आरक्षक सुशील कुमार, रजनीश द्विवेदी, मुकेश चौरसिया, दिपेन्द्र सिंह का अहम योगदान रहा।MP SIDHI NEWS

Leave a Comment