Mp today news: Madhya Pradesh जल्द ही निजी schools की फीस बढ़ाने जा रहा है। इसका सीधा असर मध्यम और गरीबों(the poor)
पर पड़ेगा. मध्य प्रदेश की मोहन Government प्राइवेट स्कूल एक्ट में संशोधन करने की तैयारी कर रही है. इससे निजी school fees बढ़ा सकेंगे।
मध्य प्रदेश सरकार ने निजी स्कूलों(private schools) की मनमानी रोकने के लिए अधिनियम 2017 बनाया था. में इसे क्रियान्वित किया गया इसमें प्रावधान था कि निजी स्कूल अपने विवेक से इसे 10 प्रतिशत से अधिक नहीं बढ़ा सकते। इसमें 10 फीसदी से ज्यादा फीस बढ़ाने के लिए जिला स्तर पर बनी कमेटी से अनुमति लेना अनिवार्य कर दिया गया था. हालांकि, एक्ट में संशोधन के बाद फीस बढ़ाने के लिए अनुमति लेने की बाध्यता नहीं होगी.
Madhya Pradesh में 35000 निजी स्कूल संचालित हैं. इनमें से 17,000 स्कूल ऐसे हैं जिनकी सालाना फीस 25,000 रुपये है वह अपनी फीस 10,00 रुपये से ज्यादा बढ़ा सकते हैं
तो प्राइवेट स्कूल फीस बढ़ा सकते हैं. 25,000 रुपये से कम है. अगर सरकार प्राइवेट स्कूल एक्ट में संशोधन करती सरकार अगले शीतकालीन सत्र में इसमें संशोधन कर सकती है.