MP Weather: मध्य प्रदेश के मौसम ने इन दिनों यहां रहने वाले लोगों की दिनचर्या पूरी तरह से बदल दी है. चिलचिलाती गर्मी ने लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है. आलम यह है कि कभी-कभी वाहनों से भरी नजर आने वाली सड़कें दोपहर में खाली नजर आती हैं। नौतपा शुरू हो चुका है और नौतपा के शुरुआती 2 दिनों में काफी गर्मी देखने को मिली है–MP Weather
नौतपा के दूसरे दिन रविवार को काफी दु:ख देखने को मिला। राजधानी भोपाल का तापमान 45 डिग्री से ऊपर मापा गया. झमाझम बारिश के बावजूद राजगढ़ सबसे गर्म जिला रहा। वहां तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस था. इस समय मध्य प्रदेश में दो मौसम देखने को मिल रहे हैं, एक तरफ गर्मी तो कहीं बारिश हो रही है। बीते दिन भी देवास, रतलाम, इंदौर, मंदसौर समेत पूर्वी मध्य प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश और बूंदाबांदी हुई |
अब मौसम विभाग ने एक बार फिर आगामी मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसके मुताबिक, आने वाले दिनों में गुजरात और राजस्थान से आने वाली गर्म हवाएं मध्य प्रदेश में गर्मी बढ़ाने वाली हैं. उधर, बंगाल की खाड़ी में रेमल तूफान आया हुआ है, जो समुद्र के रास्ते उत्तर-पश्चिम दिशा से प्रवेश कर रहा है. इससे मौसम के दो रूप देखने को मिल रहे हैं…..
यहां बारिश का अलर्ट
भीषण गर्मी से जूझ रहे जिलों के अलावा कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है. रतलाम और धार जिले में हल्की बारिश की चेतावनी जारी की गई है. यहां तेज हवाओं का रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा खरगोन, इंदौर, बड़वानी, बुरहानपुर, खंडवा में हल्की बारिश और हवा का ऑरेंज अलर्ट है। सिवनी, बालाघाट, पांढुर्णा, अनुपपुर, डिंडौरी और मंडला में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है |
यहां लू का अलर्ट
मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट में झाबुआ, शाजापुर, शिवपुरी, आगर मालवा, अलीराजपुर, उज्जैन, छतरपुर, टीकमगढ़, भोपाल, रायसेन, विदिशा, निवाड़ी, गुना, नीमच, अशोकनगर, हरदा, मंदसौर, देवास, सीहोर, मुरैना शामिल हैं , दतिया, रायसेन, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, मैहर में लू का अलर्ट जारी किया गया है।
ये भी पढ़े :EPF Pension Scheme: EPF पेंशन के सही हक़दार, लिजिए पूरी जानकारी