MP weather: एमपी में 21अप्रैल से फिर आसमान में छाएंगे बादल, चलेंगी तेज हवाएं

By Ramesh Kumar

Published on:

MP weather

MP weather: एमपी में 21अप्रैल से फिर आसमान में छाएंगे बादल, चलेंगी तेज हवाएं, मौसम विज्ञानिकों का कहना है कि 21 अप्रैल से फिर मौसम बदलेगा और फिर तीन दिन तक आंधी व बारिश का दौर दोबारा शुरू होगा। अगले दो दिन पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसका असर पूरे मध्यप्रदेश में दिखाई देगा—MP weather

प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. 2 दिसंबर को बंगाल की खाड़ी से उठे तूफान ‘मिचौंग’ का असर राज्य में भी दिख रहा है. बुधवार सुबह भोपाल, रीवा, ग्वालियर, चंबल संभागों के साथ ही निवाड़ी, छतरपुर, टीकमगढ़, जिलों में कोहरा छाया रहा। ठंडी हवाएं चलती रहीं। जबलपुर में दोपहर में हल्की बारिश हुई। प्रदेश में सिवानी सबसे ठंडा रहा। यहां एक ही दिन में तापमान 7.2 डिग्री गिरकर 18 डिग्री पर आ गया. बुधवार को सिवनी में 9, मंडला में 5, जबलपुर में 2.3, मलाजखंड में 2, उमरिया में 2 मिमी पानी गिरा।

मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में बारिश की गतिविधियां थम सकती हैं. वहीं, बदलाव साफ होते ही राज्य के कई स्थानों पर कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार शहडोल, जबलपुर, रीवा, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।

ये भी पढ़े :Fast food: मतदाताओं को मतदान के दिन होटलों में मिलेगी 10% की छूट

Leave a Comment