MP Weather: मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी के बाद लोग बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं | उनका इंतजार अब खत्म होने वाला है. राजधानी में मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि आज राजधानी में मॉनसून दस्तक देगा. मानसून की सक्रियता के चलते तीन दिन का अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही मौसम विभाग ने भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है…..MP Weather
मौसम विभाग ने बताया कि इंदौर समेत प्रदेश के 17 जिलों में तीन दिन तक भारी बारिश और तेज हवाएं चलेंगी। जून के कोटे से ज्यादा बारिश हो चुकी है. साथ ही इस बार 106 फीसदी बारिश की उम्मीद है |
इन जिलों में भारी बारिश
मौसम विभाग ने आज बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, देवास, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और पांढुर्ना में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं भोपाल, विदिशा, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड और मुरैना जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर मालवा, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, मंडला, पन्ना, दमोह , सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर में बारिश की संभावना रहेगी।
ये भी पढ़े :Health Tips: मानसून में इन फूड्स से बना ले दुरी, नहीं तो हो जायेंगी आपकी सेहत खराब