MP Weather: अब रात को भी सुकून से नहीं सो पाएंगे, दिन ही नहीं अब रातें भी होंगी गर्म

By Ramesh Kumar

Published on:

MP Weather

MP Weather: मध्य प्रदेश में गर्मी लोगों को बीमार करने लगी है. पारे में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. राज्य का अधिकतम तापमान बढ़कर 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. गुरुवार को अधिकतम तापमान सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 42.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इतना ही नहीं 14 जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा | इस सीजन में पहली बार इतनी भीषण गर्मी पड़ी है। प्रदेश में सबसे गर्म तापमान दमोह में 42.5 डिग्री दर्ज किया गया-MP Weather

ये भी पढ़े :Car: मारुती की पहली और धाकड़ इलेक्ट्रिक कार जल्द होगी लॉन्च

लू की चेतावनी

शुक्रवार को राज्य के कुछ जिलों में लू की चेतावनी भी जारी की गई है. रतलाम और दमोह जिलों में कुछ स्थानों पर लू चल सकती है. जबकि गुना जिले में गर्म रातें हो सकती हैं। मौसम वैज्ञानिकों ने पूर्वानुमान जारी कर कहा है कि आने वाले समय में अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है, लेकिन न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो सकती है |

ये भी पढ़े :Poco: Poco का चार्मिंग लुक वाली शानदार स्मार्टफ़ोन महज 6,999 रुपए में

पानी गिरने की संभावना

शनिवार से कुछ शहरों के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। 30 मार्च को अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर, पांढुना , विदिशा, रायसेन, राजगढ़, बैतूल, गुना में हल्की बारिश हो सकती है।

ये भी पढ़े :Taapsee Pannu: एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने क्यू छुपाया अपनी शादी का राज, आइए जाने

 

 

Leave a Comment