MP Weather: मध्य प्रदेश के इन जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट! चलेगी तेज हवाएं, 25 अप्रैल से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज.. जाने अपने शहर का हाल

By Ramesh Kumar

Published on:

MP Weather
ADS
MP Weather:अलग-अलग स्थानों पर सक्रिय मौसमी सिस्टम के कारण मध्य प्रदेश का मौसम अचानक बदल गया है। पिछले 24 घंटों में कई जिलों में तेज हवाएं, आंधी के साथ बारिश हुई. फिलहाल दो-तीन दिन तक मौसम ऐसा ही बने रहने का अनुमान है। सोमवार को जबलपुर और भोपाल समेत 17 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है–MP Weather
25 अप्रैल से मौसम का मिजाज फिर बदल जाएगा
मध्य प्रदेश मौसम विभाग के मुताबिक आज 23 अप्रैल को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिसके कारण बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी। फिलहाल 24 अप्रैल तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवात का असर, लेकिन 25 अप्रैल से फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इस दौरान काफी गर्मी पड़ने और तापमान बढ़ने का अनुमान है. 23 से 25 अप्रैल के बीच 10 से 12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं |

Leave a Comment