मध्यप्रदेश के CM ने प्रदेश के शहीद होने वाले जवानों के परिवार के लिए एक बड़ा निर्णय लिया है। खबर के अनुसार प्रदेश सरकार शहीद होने वाले जवान के परिवार को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि प्रदान करेगी। लेकिन यह राशि शहीद की पत्नी और माता-पिता दोनों मे बराबर-बराबर वितरित की जाएगी।
सीएम मोहन यादव ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि, कई बार शहीद जवान के परिवार में सुनने मे आता है कि शहीद की पत्नी सहायता राशि लेकर चली गई और माता-पिता खाली हाथ रह जाते हैं। इसलिए जरूरी है कि राशि पत्नी और माता-पिता के बीच बराबर बांटी जाए, ताकि ऐसी स्थिति निर्मित न हो।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि, इसलिए शहीद होने वाले जवान को मध्यप्रदेश सरकार एक करोड़ रुपए की सहायता राशि प्रदान करेगी। लेकिन ये राशि 50 प्रतिशत पत्नी को और शेष 50 प्रतिशत राशि शहीद के माता-पिता को दी जाएगी। यानी 50 लाख पत्नी को और 50 लाख माता-पिता को दिया जाएगा। जिससे पत्नी व माता-पिता दोनों का संरक्षण बराबर से हो सके।