आधी रात 6 नशेड़ियों ने मंदिर में घुसकर 3 जैन मुनियों पर किया हमला
नीमच. तीन जैन मुनियों पर लूट के इरादे से रविवार रात 12 बजे बदमाशों ने हमला कर दिया। श्वेतांबर जैन संत शैलेष मुनि, बलभद्र मुनि और मुनींद्र मुनि सिंगोली से नीमच विहार कर रहे थे। कछाला गांव के पास हनुमान मंदिर में रात्रि विश्राम के लिए रुक गए। तभी 3 बाइक से चित्तौड़गढ़ (Rajasthan) के 6 बदमाश आए। मंदिर के बाहर शराब पी। मुनियों से रुपए मांगने लगे। मुनि ने कहा-हमारे पास भौतिक संसाधन नहीं हैं, तो उन्हें लाठियों से बुरी तरह पीटा। एक घायल मुनि जैसे-तैसे सड़क तक पहुंचे और लोगों से मदद मांगी। फिर बड़ी तादाद में पहुंचे ग्रामीणों ने दो बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी राजू, बाबू शर्मा, गणपत नायक, कन्हैयालाल, गोपाल व एक नाबालिग को गिरफ्तार किया। आक्रोशित जैन समाज ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की।