एनटीपीसी विंध्याचल में केक काट कर किया गया नववर्ष 2025 का अभिनंदन
सिंगरौली-राष्ट्र की विशालतम विद्युत सयंत्र एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना के प्रशासनिक भवन की टेरिस पर दिनांक 02-01-2025 को प्रात: 09:30 बजे खुले आसमान के नीचे कार्यकारी निदेशक(विंध्याचल) श्री ई सत्य फणि कुमार द्वारा केक काटकर नववर्ष 2025 का स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक(चिकित्सा) डॉ. बी सी चतुर्वेदी, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री संजीब कुमार साहा, कमांडेंट केऔसूब श्री पंकज बलियान, सभी महाप्रबन्धकगण, सभी विभागध्यक्षगण, वरिष्ठ अधिकारीगण, अध्यक्ष नीव, यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण के साथ-साथ अन्य अधिकारी/कर्मचारियों ने भाग लिया । इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल) श्री ई सत्य फणि कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्ष 2025 सभी के जीवन में नए उत्साह एवं ऊर्जा का संचार करे और सभी मिलकर एनटीपीसी-लिमिटेड के साथ-साथ अपनी परियोजना एनटीपीसी-विंध्याचल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएं। हमें एनटीपीसी पर गर्व है, हमें गर्व है.
अपने विंध्याचल स्टेशन पर जिसने विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में अपने महत्वपूर्ण योगदान से राष्ट्र के विकास को प्रगति प्रदान की है और राष्ट्र का विशालतम विद्युत सयंत्र बनने की उपलब्धि प्राप्त की है। पिछले एक वर्ष के दौरान हमारे स्टेशन नें नई उचाइयों को प्राप्त किया है और कई उपलब्धियाँ हासिल की है। विगत वर्ष हम सभी ने अनेक चुनौतियों का सामना सामूहिक उत्तरदायित्व के बोध के साथ एक टीम के रूप मे बड़ी ही कुशलता एवं पेशेवर दृष्टिकोण के साथ किया। मुझे विश्वास है कि हम अपनी कार्य दक्षता एवं टीम भावना से विंध्याचल स्टेशन के विद्युत उत्पादन की गौरवशाली परंपरा को बनाए रखेंगे। प्रशासनिक-भवन के पश्चात नववर्ष के अवसर पर परियोजना के स्टेज-1 सर्विस बिल्डिंग, कोन्फ्रेंस हॉल में केक कटिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री संजीब कुमार साहा नें नववर्ष के सुअवसर पर केक काटा और सभी कर्मचारियों को आने वाले वर्ष हेतु अपनी शुभकामनाएँ दी। साथ ही परियोजना के स्टेज 04, सेवा भवन मे भी महाप्रबंधक(परियोजना) श्री अतिन कुंडु द्वारा नववर्ष के सुअवसर पर केक काटकर सभी कर्मचारियों को आने वाले वर्ष हेतु अपनी शुभकामनाएँ दी गई। इस अवसर पर प्लांट क्षेत्र के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।