महाकुंभ के श्रद्धालुओं की व्यवस्था के लिए अधिकारी-कर्मचारी तैनात
सतना /प्रयागराज (उ.प्र.) में महाकुंभ पर्व का आयोजन होने से श्रद्धालुओं का लगातार आवागमन हो रहा है। श्रद्धालुओं को आवागमन में सुविधा उपलब्ध कराने निर्धारित स्थानों पर अधिकारी-कर्मचारी डयूटी लगाई गई है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट मैहर रानी बाटड द्वारा जारी आदेशानुसार मैहर जिले में खेरवासानी के निकट और खरमसेडा के पास अमरपाटन में दो प्वाइंट बनाए गये हैं। इनमें चार पालियों एवं अधिकारियों एवं सहायक कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई। खेरवासानी के निकट स्थल पर एसडीओ आरईएस आरएल साकेत, सीईओ जनपद पंचायत प्रतिपाल बागरी, सीएमओ नगर पालिका ज्योति सिंह, जिला परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास राजेन्द्र बांगरे और मनीष मिश्रा की डयूटी लगाई गई है। इनकी सहायता के लिए तीन-तीन अधिकारी-कर्मचारी भी पालियों में तैनात किये गये हैं। इसी प्रकार अमरपाटन में खरमसेडा के पास सीईओ जनपद ओपी अस्थाना, सीएमओ सुषमा मिश्रा, एसडीओ जल संसाधन प्रभाकर सिंह, सीडीपीओ नागेन्द्र तिवारी की डयूटी पालीवार लगाई गई है।