Ola ने मार्केट में लॉन्च की पहली इलेक्ट्रिक बाइक्स, देखें कीमत और फीचर्स

By News Desk

Published on:

Ola ने मार्केट में लॉन्च की पहली इलेक्ट्रिक बाइक्स, देखें कीमत और फीचर्स
Click Now

Ola इलेक्ट्रिक ने भारतीय बाजार में पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है। यह नई बाइक्स Roadster, Roadster X और Roadster Pro में लॉन्च की हैं। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के 3.5kWh, 4.5kWh और 6kWh वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। इन वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 1,04,999 रुपये (एक्स-शोरूम), 1,19,999 रुपये (एक्स-शोरूम) और 1,39,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Ola के इन बाइकों की क्या है खासियत?

इस बाइक को 0 से 40 की रफ्तार पकड़ने में 2.2 सेकंड का समय लगता है और इसकी टॉप स्पीड 126 किमी प्रति घंटा है। यह बाइक फुल चार्ज पर 579 किमी तक की रेंज देगी। इस बाइक में 7 इंच का टचस्क्रीन भी होगा और इस बाइक में डायमंड कट अलॉय व्हील होंगे।

रोडस्टर को 0 से 40 की रफ्तार पकड़ने में 2.8 सेकंड का समय लगेगा और इसमें 124 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलेगी। एक बार फुल चार्ज होने पर 200 किलोमीटर तक चलेगी। इस बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है लेकिन इस बाइक की डिलीवरी अगले साल जनवरी 2025 से शुरू होगी।

रोडस्टर प्रो दो वेरिएंट 8kWh और 16kWh लॉन्च किए गए हैं। इनकी कीमत 1,99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) और 2,49,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है। आप इस इलेक्ट्रिक बाइक को आज बुक करते हैं तो डिलीवरी अगले साल दिवाली से शुरू होगी। यह महज 1.2 सेकेंड में 0 से 40 की रफ्तार और टॉप स्पीड 194 किमी प्रति घंटा है। एक बार फुल चार्ज होने पर 579 किमी तक चलेगी।

Leave a Comment