Oppo Reno 10 Pro: ओप्पो रेनो 10 प्रो में 6.7 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन, 8GB रैम, 4600mAh बैटरी और 256GB इंटरनल स्टोरेज है।ओप्पो के इस फोन में 50MP+32MP+8MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप, 120Hz रिफ्रेश रेट और 32MP सेल्फी कैमरा है।तो आईए जाने ओप्पो रेनो 10 प्रो की सटीक कीमत, शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में- Oppo
Processor and Battery
अगर हम बात ओप्पो रेनो 10 प्रो फोन की तो इस फ़ोन में क्वालकॉम SM7325 स्नैपड्रैगन 778G 5G ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा संचालित है, जो फोन को और भी बेहतर बनाता है। साथ ही इस फोन में ओप्पो की 4600mAh बैटरी दी गई है, जो 80W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। और लोंग इस फोन को काफी पसंद कर रहे है |
Display and Camera
इस ओप्पो रेनो 10 प्रो फोन में 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 X 2412 पिक्सल है। ओप्पो रेनो 10 प्रो में तीन कैमरे हैं, 50MP, 32MP और 8MP। यह फोन 32MP सेल्फी कैमरे के साथ आता है, जिसे ओप्पो ने बहुत अच्छे से निभाया है।
RAM and ROM
अगर हम बात करे ओप्पो की शानदार फ़ोन की तो इस फोन में आपको 12 GB RAM और 256 जीबी रोम दी गई है।
ये भी पढ़े :Realme Narzo N53: DSLR कैमरा के साथ लॉन्च हुआ रापचिक 5G फोन