एमवाय अस्पताल के आउटसोर्स कर्मचारी धरने पर, वेतन और एरियर न मिलने का किया विरोध
इंदौर: दीपावली (Diwali) से पहले वेतन, एरियर और बोनस न मिलने से नाराज (Angry) एमवाय अस्पताल के आउटसोर्स कर्मचारी सुबह-सुबह धरने (dharna) पर बैठ गए. उन्होंने नारेबाजी (sloganeering) करते हुए प्रशासन (Administration) पर आरोप (Blame) लगाया कि समय पर भुगतान (Payment) नहीं किया, जिसके कारण उनका त्योहार (Festival) प्रभावित हो रहा है.एमवाय अस्पताल परिसर (hospital premises) में आज सुबह 9 बजे से ही आउटसोर्स कर्मचारी (outsourced employees) एकत्रित होना शुरू हुए और 9.30 बजे तक उन्होंने धरना देकर नारेबाजी (sloganeering) शुरू कर दी.
कर्मचारियों (employees) ने बताया कि उन्हें 10 अक्टूबर को वेतन और 15 अक्टूबर को एरियर/बोनस देने का वादा किया था, लेकिन वह पूरा नहीं हुआ. कर्मचारियों (employees) का कहना था कि त्योहार (Festival) के समय वेतन और बोनस का भुगतान न होने से उनकी आर्थिक स्थिति (economic situation) प्रभावित हुई है. उन्होंने प्रशासन (Administration) से तत्काल कार्रवाई और भुगतान की मांग की. अस्पताल प्रशासन (hospital administration) ने फिलहाल कर्मचारियों (employees) के प्रदर्शन को शांतिपूर्ण (peaceful) बनाए रखने और जल्द समाधान खोजने (find solution) का आश्वासन दिया