दो बाइक भिड़ीं दोनों के चालकों की मौत,एक घायल
Panna News: अमानगंज रोड बेतवा मोड़ के पास आज लगभग 11.00 बजे दो मोटरसाइकिल में आमने-सामने भिड़ंत हो गईं जिसमें मोटरसाइकिल के दोनों चालकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा मोटरसाइकिल में बैठा एक अन्य व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया जानकारी के अनुसार रामकरण आदिवासी पिता हलका आदिवासी निवासी जमुनहाई अपनी बहन की ससुराल डोभा गया हुआ था तथा वापस लौट रहा था इसी प्रकार अन्नू गौड़ पिता मिलन गौड़ निवासी कटहरी थाना अमानगंज गया हुआ था तथा वापस अपने ग्राम ख़जरी लौट रहा था पन्ना अमानगंज मुख्य मार्ग इटवां मोड़ के पास आमने-सामने दोनों मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर हो गई जिसमें दोनों की मौत हो गई तथा एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल है जिसका इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है घटना की जानकारी राहगीरों द्वारा पुलिस को दी गई पुलिस ने एंबुलेंस 100 वाहन के माध्यम से मृतकों घायल को जिला चिकित्सालय लाया गया जिसमें घायल का इलाज चल रहा है तथा दोनों मृतकों के पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं।